पीएम मुद्रा लोन योजना | Mudra Loan Online Apply | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 | PM MUDRA LOAN IN HINDI | MUDRA LOAN DOCUMENTS | MUDRA LOAN BANK LIST
पीएम मुद्रा लोन योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा अपने देश के नागरिकों को अपने छोटे उद्योगों और रोजगार को शुरू करने के लिए चलाई गई है। जिससे कि देश के नागरिक इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करके आत्मनिर्भर और सशक्त बन सके और अपनी आय में वृद्धि कर सके। जिससे उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके। मुद्रा लोन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत दिया जाता है। MUDRA,सूक्ष्म इकाइयों विकास और पुनर्वित्त एजेंसी के लिए खड़ा है।
इस योजना के तहत, उधारकर्ता शिशु, किशोर और तरुण श्रेणियों के आधार पर 50,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक के व्यावसायिक ऋण का लाभ उठा सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की जाएगी। जैसे कि पीएम मुद्रा लोन योजना क्या है इसके क्या लाभ है? आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, पात्रता, उद्देश्य इत्यादि ताकि ज्यादा से ज्यादा इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्राप्त कर सकें।
Table of Contents
पीएम मुद्रा लोन योजना 2022 : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन सरकार की तरफ से देश के नागरिकों को जो भी किसी प्रकार का छोटे स्तर पर अपना कोई उद्योग या फिर किसी प्रकार का रोजगार शुरू करना चाहते हैं। जो कि इस योजना के अंतर्गत निर्धारित किया हो उस रोजगार के अंतर्गत नागरिक प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 50000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं। और अपने रोजगार को शुरू करके अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। इस योजना को रोजगार की श्रेणी के आधार पर तीन श्रेणियों में बांटा गया है। और इन श्रेणियों के माध्यम से मिलने वाली ऋण राशि विभिन्न प्रकार की होगी।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत मिलने वाली ऋण की राशि बिना किसी सिक्योरिटी के प्राप्त कर सकेंगे। छोटे स्तर के व्यवसाय को विस्तार और सफलता प्राप्त करने में मदद करने के उद्देश्य से 2015 में प्रधान मंत्री योजना शुरू की गई थी। लाभ और गैर-लाभकारी दोनों क्षेत्रों की कंपनियां इस योजना के तहत ऋण प्राप्त कर सकती हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों 180000 करोड़ के ऋण वितरित किए जा चुके हैं। और इस योजना को सक्रिय रूप से क्रियाशील बनाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से ₹३ लाख करोड़ का बजट तय किया गया हैं।
KEY HIGHLIGHT POINT OF PM MUDRA LOAN YOJANA
योजना | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना | |
किसके द्वारा शुरू की गयी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा | |
योजना के लाभार्थी | भारत देश के नागरिक | |
योजना का उद्देश्य | देश के नागरिकों को रोजगार हेतु ऋण प्रदान करना | |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.mudra.org.in/ |
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को शुरू करने के मुख्य उद्देश्य
- इस योजना के अंतर्गत अपने देश के नागरिकों को अपने लिए स्वरोजगार शुरू करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना।
- जिससे कि लाभार्थी आवेदक इस योजना के अंतर्गत अपने रोजगार को बढ़ा सकते हैं जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।
- इस योजना के जरिए लाभार्थी सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
- इस योजना से देश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को कम करने में सहायता मिलेगी।
- इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की श्रेणी के मुताबिक मिल सकेगी।
- जिसमें ऋण राशि 50000 से लेकर ₹1000000 तक है।
- और ऋण द्वारा मिली गई राशि पर केंद्र सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार के वर्ग के लाभार्थियों के लिए इस ऋण पर निर्धारित अनुदान राशि प्रदान की गई। जिससे कि ऋण प्राप्त करता पर ऋण चुकाने में सहायता प्राप्त होग।
Over 32.11 crore loans worth Rs 17 lakh crore have been approved under PM Mudra Yojana, strengthening India's entrepreneurs and generating over 1.12 crore employment opportunities since 2015. pic.twitter.com/bYsuWSR53c
— BJP (@BJP4India) December 18, 2021
Mudra Loan Bank List
Public Sector Banks | Private Sector Banks List | Regional Rural Banks (RRBS) | Co-Operative Banks |
|||
Allahabad Bank Andhra Bank Axis Bank Bank of Baroda Bank of India Bank of Maharashtra Canara Bank Central Bank of India Corporation Bank Dena Bank Federal Bank HDFC Bank | South Indian Bank Tamilnad Mercantile Bank Ltd. The Ratnakar Bank Ltd. Yes Bank Ltd. IDFC Bank Ltd. | Maharashtra Gramin Bank Meghalaya Rural Bank Puduvai Bharathiar Grama Bank Malwa Gramin Bank Punjab Gramin Bank Sutlej Gramin Bank Marudhara Gramin Bank Pallavan Grama Bank. Pandyan Grama Bank | TJSB Sahakari Bank Ltd Jalgaon Janata Sahakari Bank Ltd Nutan Nagrik Sahakari Bank Ltd Ahmedabad Mercantile Co-op Bank ltd Surat People Co-op Bank ltd |
|||
Punjab National Bank State Bank of India Syndicate Bank Tamilnad Mercantile Bank UCO Bank Union Bank Of India United Bank of India | Jammu & Kashmir Bank Ltd. Karnataka Bank Ltd. Karur Vysya Bank Ltd. Kotak Mahindra Bank Ltd. Nainital Bank Ltd. | Tripura Gramin Bank Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank Prathama Gramin Bank Sarva UP Gramin Bank Narmada Jhabua Gramin Bank Sarva Haryana Gramin Bank Kaveri Grameena Bank Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank | Dombivali Nagari Sahakari Bank Ltd Citizen Credit Co-op Bank Ltd Tamil Nadu Apex State Co-op Bank Ltd AP State Apex Co-op Bank Ltd |
|||
ICICI Bank IDBI Bank India Bank Indian Overseas Bank J&K Bank Karnataka Bank Kotak Mahindra Bank Oriental Bank of Commerce Punjab and Sind Bank | Axis Bank Ltd. Catholic Syrian Bank Ltd. City Union Bank Ltd. DCB Bank Ltd. Federal Bank Ltd. HDFC Bank Ltd. ICICI Bank Ltd. Indus Ind Bank Ltd. | Andhra Pragathi Grameena Bank Chaitanya Godavari Grameena Bank Deccan Grameena Bank Saptagiri Grameena Bank Bihar Gramin Bank Madhya Bihar Gramin Bank Uttar Bihar Gramin Bank Baroda Gujarat Gramin Bank Dena Gujarat Gramin Bank Saurashtra Gramin Bank Kaveri Grameena Bank Karnataka Vikas Grameena Bank Pragathi Krishna Gramin Bank Kerala Gramin Bank | Gujarat State Co-op Bank Ltd Mehsana Urban Co-op Bank Rajkot Nagarik Sahhakari Bank Kalupur Commercial Co-op Bank Bassein Catholic Co-op Bank |
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना कितने प्रकार की है?
पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत 3 प्रकार के रोजगार हेतु ऋण दिया जाता है। जो कि इस प्रकार है।
- शिशु लोन :- इस प्रकार के मुद्रा योजना के माध्यम से लाभार्थियों को ₹50000 तक का लोन लाभार्थियों को प्रदान किया जायेगा।
- किशोर लोन :- इस प्रकार के मुद्रा योजना के माध्यम से लाभार्थियों को 5 लाख तक का लोन लाभार्थियों को प्रदान किया जायेगा।
- तरुण लोन :- इस प्रकार के मुद्रा योजना के माध्यम से लाभार्थियों को 10 लाख तक का लोन लाभार्थियों को प्रदान किया जायेगा।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी आवेदक को मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाता है। जिसकी मदद से लाभार्थी अपने व्यवसाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयोग कर सकता है।
- इस योजना के माध्यम से देश के नागरिकों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए इस योजना के आधार पर बैंक से बिना किसी गारंटी के लोन प्रदान किया जाता है। पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को इस योजना के लोन प्रकार के आधार पर लाभार्थियों को तीन तरह की श्रेणियों के ऋण उपलब्ध कराए जाते हैं।
- मुद्रा लोन को चुकाने के लिए 5 साल की अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है।
- और इस ऋण को चुकाने में सरकार की तरफ से अनुदान राशि भी विभिन्न वर्ग के लाभार्थियों के लिए प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए दस्तावेज और पात्रता (Mudra Loan Documents)
अगर भारत देश के नागरिक PM Mudra Loan Yojana के अंतर्गत आवेदन करके ऋण प्राप्त करना चाहते हैं। तो उन आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेजों और पात्रताओं को पूरा करना होगा।
- आवेदक भारत देश का स्थाई तौर पर निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे ऊपर होनी चाहिए।
- आवेदक का बैंक ठीक होना अनिवार्य है और सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- आवेदक को अपने रोजगार को शुरू करने हेतु लोन की कुछ प्रतिशत राशि अपने पास से लगानी होगी।
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- अपने व्यवसाय का पता और स्थापना प्रमाण पत्र
- इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछले 2 साल की बैंक स्टेटमेंट
- अगर आप अपने रोजगार को इसी गांव में स्थापित कर रहे हैं। तो उस गांव के सरपंच द्वारा जारी की गई एनओसी
- और शहरी क्षेत्र के लिए नगर निगम द्वारा जारी की गई एन ओ सी व्यवसाय से संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Pradhan Mantri Mudra Yojana Application Form)
अगर भारत देश का कोई भी इच्छुक आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके ऋण प्राप्त करना चाहता है। तो नीचे बताए गए प्रोसेस के जरिए वह ऑनलाइन पीएम मुद्रा लोन योजना हेतु आवेदन कर सकता है। जो इस प्रकार है।
- सबसे पहले आवेदक को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके इस वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा।
- अब आपके सामने ही इस होम पेज पर योजना के प्रकार मिल जाएंगे।
- जिसको आप अपनी जरूरत के अनुसार चयनित कर सकते हैं जैसे कि
शिशु लोन
किशोर लोन
तरुण लोन - इन लोन के प्रकार पर क्लिक करते ही आपके सामने अपने PAGE खुलेगा।
- जिसमें आप ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा।
- अब आपको इस डाउनलोड आवेदन पत्र का प्रिंट प्राप्त करना है।
- इस फार्म में पूछी गई सभी प्रकार की अनिवार्य जानकारी को ध्यानपूर्वक सही तरीके से भरना है।
- और इसके बाद आपको इस योजना के लिए निर्धारित किए गए अनिवार्य दस्तावेजों को संकलन करना है।
- सभी जानकारी और दस्तावेजों को पूर्ण करने के पश्चात आपको इस फार्म को आपने अपने जिले के Pradhan Mantri MUDRA Yojana (PMMY) सेंटर में जमा करवाना होगा।
- इसके बाद वहां के अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन पत्र को वेरिफिकेशन के लिए रखा जाएगा।
- वेरिफिकेशन पूरा होने के पश्चात आप की फाइल को आप द्वारा निर्धारित किए गए बैंक में भेजा जाएगा।
- बैंक को इस आवेदन पत्र को मिलने के पश्चात बैंक अधिकारी आपके आपके रोजगार के बारे में वेरिफिकेशन किया जाएगा।
- सभी चीजों को दुरुस्त करने के पश्चात आपको बैंक द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के आधार पर ऋण प्रदान कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
अगर कोई भी इच्छुक आवेदक इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं है। तो वह इस योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है। जो कि इस प्रकार कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक को अपने जिले के पीएम मुद्रा लोन योजना केंद्र जाकर आवेदन पत्र लेना होगा।
- और उसमें सभी प्रकार की अनिवार्य जानकारी को भरकर उसके साथ अनिवार्य दस्तावेजों को अटैच करके प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना केंद्र में जमा करवाना होगा।
- जहां से आप के आवेदन की पुष्टि करके आपके द्वारा निर्धारित किए गए बैंक में भेज दिए जाएंगे।
- और बैंक द्वारा आपके आवेदन पत्र की वेरिफिकेशन होने के पश्चात आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेतु लोन प्रदान कर दिया जाएगा।
- या फिर आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर भी ऑफलाइन पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
पीएम मुद्रा लोन योजना वेबसाइट को लॉगिन करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले यूजर को इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके इस वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा।
- इस पेज पर आपको एक लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगा।
- जिस पर आपने क्लिक कर देना है आप आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- जिसमें आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड भरकर नीचे दिए गए लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आप इस डैश बोर्ड पर लॉगिन कर पाएंगे।
पब्लिक डिस्क्लोजर रिपोर्ट देखने का प्रोसेस
- इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम मुद्रा लोन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके इस वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा।
- इस होम पेज पर आपको फाइनेंशियल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको पब्लिक डिस्क्लोजर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- और इसके पश्चात फाइनेंशियल ईयर का चयन करना है।
- इसके बाद आपको क्वार्टर का चयन करना होगा।
- अब आपके सामने डिस्क्लोजर रिपोर्ट खुल जाएगी।
मुद्रा लोन योजना अंतर्गत रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके इस वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा।
- इस पेज पर आपको रिपोर्ट का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
- जिस पर आपने क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- जिसमें आपको अपने राज्य का चयन करना है।
- अपने राज्य का चयन करते ही आपके संबंधित राज्य की लोन योजना रिपोर्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
शॉर्टलिस्टेड फॉर पार्टनरिंग मुद्रा लोन से संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त करें?
- इसके लिए सबसे पहले यूजर को पीएम मुद्रा लोन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके इस वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा।
- इस होम पेज पर आपको OFFERINGS के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको शॉर्टलिस्टेड फॉर पार्टनरिंग मुद्रा के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक पीडीएफ फॉर्मेट में एक लिस्ट खुलेगी।
- जिसको आपने अपने डिवाइस में डाउनलोड कर देना है।
- डाउनलोड की हुई फाइल में आप इस श्रेणी से संबंधित जानकारी को देख सकते हैं।
कारपोरेट गवर्नेंस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का प्रोसेस
- इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम मुद्रा लोन योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके इस वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा।
- इस पेज पर आपको कारपोरेट गवर्नेंस का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
- जिस पर आपने क्लिक कर देना है अब आपके सामने खुलेगा जिसमें से आपको निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि
- कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी पॉलिसी
- इंटरनल गाइडलाइन ऑन कॉरपोरेट गवर्नेंस
- फेयर प्रैक्टिस कोड
- ग्रीवेंस रिड्रेसल
- टर्म एंड कंडीशन फॉर अप्वाइंटमेंट आफ इंडिपेंडेंट डायरेक्टर
- एनआरसी चार्टर
- द ओंबड्समैन स्कीम
- इन तीनों में से आप अपनी जरूरत के अनुसार क्लिक कर सकते हैं।
- अब आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में फाइल खुलेगी।
- जिसको आप अपने डिवाइस में डाउनलोड करके इस रिपोर्ट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम मुद्रा लोन योजना स्टेट वाइज परफॉर्मेंस प्रोसेस
- इसके लिए सबसे पहले यूजर को पीएम मुद्रा लोन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके इस वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा।
- आपको स्टेट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में एक फाइल खुलेगी।
- जिसको अपने डिवाइस में डाउनलोड करना है।
- आप इस योजना के अंतर्गत स्टेट वाइज सकते हैं।
बैंक वाइफ परफॉर्मेंस देखने का प्रोसेस
- इसके लिए सबसे पहले यूजर को इस पीएम मुद्रा लोन योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके इस वेबसाइट के होम पेज पर आना है।
- इस होम पेज पर आपको बैंक वाइज परफॉर्मेंस का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
- जिस पर आपने क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट मैं एक फाइल खुलेगी।
- जिसको आप अपने डिवाइस में डाउनलोड करके जांच सकते हैं।
मुद्रा उद्यमी की प्रोफाइल देखने का प्रोसेस
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके इस वेबसाइट के होम पेज पर आना है।
- इस होम पेज पर आपको प्रोफाइल ऑफ मुद्रा उद्यमी के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगी।
- जिसको आपने अपने डिवाइस में डाउनलोड करना है।
- डाउनलोड करने के पश्चात इस फाइल को देख पाएंगे।
पीएम मुद्रा लोन योजना हेतु संपर्क विवरण देखने का प्रोसेस
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके इस वेबसाइट के होम पेज पर आना है।
- इस होम पेज पर आपको कांटेक्ट अस के ऑप्शन दिखाई देगा।
- जिस पर आपने क्लिक कर देना अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- जिसमें निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देंगे।
जैसे कि पीएम एमवाई टोल फ्री नंबर
- मुजरा ऑफिसर मुंबई
- ग्रीवेंस ऑफीसर
- बैंक नोडल OFFICER
- मिशन ऑफिसर कांटेक्ट डिटेल
- अब आपको अपनी जरूरत के अनुसार इन विकल्पों पर दिए गए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके डिवाइस में संपर्क विवरण की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।
- जिसको आप अपनी आवश्यकतानुसार देख सकते हैं।
MUDRA LOAN YOJANA STATEWISE TOLLFREE HELPLINE NUMBER
STATE | CONTACT INFORMATION |
ANDAMAN & NICOBAR ISLANDS | 18003454545 |
ANDHRA PRADESH | 18004251525 |
ARUNACHAL PRADESH | 18003453988 |
ASSAM | 18003453988 |
BIHAR | 18003456195 |
CHANDIGARH | 18001804383 |
CHHATTISGARH | 18002334358 |
DADRA & NAGAR HAVELI | 18002338944 |
DAMAN & DIU | 18002338944 |
GOA | 18002333202 |
GUJARAT | 18002338944 |
HARYANA | 18001802222 |
HIMACHAL PRADESH | 18001802222 |
JAMMU & KASHMIR | 18001807087 |
JHARKHAND | 1800 3456 576 |
KARNATAKA | 180042597777 |
KERALA | 180042511222 |
LAKSHADWEEP | 0484-2369090 |
MADHYA PRADESH | 18002334035 |
MAHARASHTRA | 18001022636 |
MANIPUR | 18003453988 |
MEGHALAYA | 18003453988 |
MIZORAM | 18003453988 |
NAGALAND | 18003453988 |
NCT OF DELHI | 18001800124 |
ORISSA | 18003456551 |
PUDUCHERRY | 18004250016 |
PUNJAB | 18001802222 |
RAJASTHAN | 18001806546 |
SIKKIM | 18003453988 |
TAMIL NADU | 18004251646 |
TELANGANA | 18004258933 |
TRIPURA | 18003453344 |
UTTAR PRADESH | 18001027788 |
UTTARAKHAND | 18001804167 |
WEST BENGAL | 18003453344 |
National Toll Free Number
- 1800 180 1111
- 1800 11 0001