पीएम दक्ष योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन। पीएम दक्ष योजना ऑनलाइन लॉगिन। पीएम दक्ष योजना दस्तावेज,पात्रता। पीएम दक्ष योजना ऑनलाइन अप्लाई | पीएम दक्ष योजना ट्रेनिंग प्रोग्राम की सूची
केंद्र सरकार और अलग-अलग राज्यों की सरकारें अपने राज्यों के नागरिकों को दिन प्रतिदिन रोजगार के अवसर प्रदान करने की भरपूर कोशिश कर रही है। जिसके लिए सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे कि राज्य के नागरिकों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके और अपने जीवन स्तर को सुधारने में मदद मिल सके। इन सभी योजनाओं में से एक योजना सरकार ने देश के नागरिकों के लिए शुरू की है। जिसका नाम है, पीएम दक्ष योजना । इस योजना के तहत देश के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रोग्राम चलाए जाएंगे और लाभार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने लिए रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है। तो इस लेख के माध्यम से आपको पीएम दक्ष योजना के आवेदन, दस्तावेज, पात्रता, लाभ इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकें।
Table of Contents
PM DAKSH YOJANA 2022
PM DAKSH YOJANA – को प्रधानमंत्री तथा और कुशलता संबंधित योजना के नाम से भी जान आ गया है। इस योजना की शुरुआत केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार द्वारा 5 अगस्त 2021 को की गई है। जिसके लिए किसी योजना से संबंधित की अधिकारिक वेबसाइट पोर्टल और मोबाइल ऐप को लांच किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश के अनुसूचित जाति और जनजाति के पिछड़े वर्ग के लोग, सफाई कर्मचारी के समूह को बनाकर सरकार द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण कराया जाएगा।
पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत शिक्षकों के समूह की उपस्थिति 80% या उससे अधिक होने पर उन समूह को एक हजार से लेकर ₹3000 तक की राशि स्टाईफंड वेतन के रूप में दे दी जाएगी और इस योजना के अंतर्गत जो भी लोग प्रशिक्षण पूरा करते हैं। उन समूह को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात इस योजना के तहत प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। जिनका उपयोग प्रशिक्षण उम्मीदवार अपने रोजगार की प्लेसमेंट के लिए भी कर सकते हैं। पीएम दक्ष योजना के अंतर्गतलाभार्थियों को इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को अप स्किलिंग/ री स्किलिंग, अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम और उद्यमिता विकास कार्यक्रम करवाया जाएगा।
HIGHLIGHT Of PM DAKSH YOJANA
योजना | पीएम दक्ष योजना | |
आरंभ | केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार | |
आवेदन का प्रकार | ONLINE PROCESS | |
लाभार्थी | अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह | |
उद्देश्य | रोजगार के अवसर के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना | |
OFFICIAL WEBSITE | Click Here |
पीएम दक्ष योजना के उदेश्य
देश के अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति तथा पिछड़े वर्ग और सफाई कर्मचारियों के समूह के नागरिकों को उनके कार्य के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। और यह प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत बिल्कुल निशुल्क दिया जाएगा पीएम दक्ष योजना युवाओं को अल्पकालिक और दीर्घकालिक कौशल प्रदान करेगी। जिससे कि लाभार्थियों के कार्य कौशल के स्तर को बढ़ाया जा सके इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात लाभार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान होने की अधिकतम संभावना होगी।
इस योजना के अंतर्गत कारीगरों के कार्य कुशलता स्तरअपस्किलिंग एवं रेस्किलिंग कार्यक्रम के माध्यम से बढ़ाया जा सकेगा। जिससे कि लाभार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने कार्य को कुशलता से करके अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे। जिससे कि उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे। इस योजना के अंतर्गत देश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को कम करने में सहायता प्राप्त होगी। जोकि देश के नागरिकों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में मदद करेगी।
पीएम दक्ष योजना के अन्तर्हत प्रोग्राम श्रेणी
Upskill/Reskill प्रशिक्षण प्रोग्राम
- इस श्रेणी के प्रशिक्षण प्रोग्राम में प्रशिक्षण कार्य लाभार्थियों को ₹2500 वेतन मुआवजे के तौर पर प्रदान किया जाएगा।
- यह प्रशिक्षण प्रोग्राम लगभग 32 से 80 घंटे तक का होगा।
- इस प्रोग्राम के अंतर्गत गांव के कारीगर, सफाई कर्मचारी, आदि को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
- प्रशिक्षण पूरा करने के पश्चात लाभार्थी पर शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।
दीर्घकालिक प्रशिक्षण प्रोग्राम
- इस प्रशिक्षण प्रोग्राम के अंतर्गत प्रशिक्षण की अवधि 5 महीने या फिर 1 वर्ष तक की हो सकती है।
- इस प्रशिक्षण के अंतर्गत एनएसक्यूएफ, एनसीवीटी, आईएसीडीई, एमएसएमई इत्यादि के अनुसार उत्पादन प्रौद्योगिकी प्लास्टिक प्रसंस्करण परिधान प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र आदि जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
शार्ट टर्म प्रशिक्षण प्रोग्राम
- MSDE द्वारा जारी राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQF) / राष्ट्रीय व्यावसायिक मानक (NOS) के अनुसार वित्तीय और डिजिटल साक्षरता के साथ वेतन/स्वरोजगार के अवसरों जैसे स्व-रोजगार दर्जी प्रशिक्षण, फर्नीचर निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जायेगा
- प्रशिक्षण की अवधि आम तौर पर 200 घंटे से 600 घंटे और 6 महीने तक, जैसा कि राष्ट्रीय व्यावसायिक मानकों (एनओएस) और योग्यता पैक (क्यूपी) में निर्धारित है।
- गैर-आवासीय प्रशिक्षण के मामले में प्रशिक्षुओं को वजीफा देने के अलावा, प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी
उद्यमिता विकास प्रोग्राम
- अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के युवा जिन्होंने पीएमकेवीवाई के तहत अधिमानतः कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया है
- RSETI द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे MoRD के कार्यक्रमों पर आधारित पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। आरएसईटीआई, एनआईईएसबीयूडी, आईआईई और अन्य समान संगठनों द्वारा संचालित किया जाना है।
- व्यापार अवसर मार्गदर्शन, बाजार सर्वेक्षण, कार्यशील पूंजी और उसके प्रबंधन, व्यवसाय योजना तैयार करने आदि पर सत्र।
- अवधि: आम तौर पर 80-90 घंटे (10-15 दिन) या एमओआरडी द्वारा निर्धारित अनुसार।
- एमओआरडी/सामान्य लागत मानदंड (सीसीएन) के मानदंडों के अनुसार प्रशिक्षण लागत।
दक्ष योजना की मुख्य विशेषताएं:
- प्रशिक्षुओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण, सरकार द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान।
- प्रशिक्षण और मूल्यांकन के सफल समापन के बाद प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्रमाणन प्रदान किया जाएगा।
- प्रशिक्षित उम्मीदवारों को मूल्यांकन और प्रमाणन के बाद प्लेसमेंट प्रदान किया जाएगा।
- आवेदक इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से पंजीकरण कर पाएंगे सरकार के जरिए आने वाले 5 साल तक लगभग 3000000 नागरिकों को इसका लाभ प्राप्त होगा।
- लाभार्थियों की ट्रेनिंग लगभग 5 महीने से लेकर 1 साल तक की होगी आवेदक की अटेंडेंस प्रशिक्षण में 80% पूर्ण होने पर प्रशिक्षण के दौरान आवेदक को प्रति महीने 1000 से लेकर ₹1500 मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे।
- इस योजना के लिए सरकार की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट के अलावा एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है।
- प्रशिक्षण पूरा होने के पश्चात आवेदकों को प्रशिक्षण पूरा होने के पश्चात प्रशिक्षण उत्तीर्ण सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
- जिसके जरिए आवेदक अपने लिए जॉब प्लेसमेंट हासिल कर पाएंगे
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को ट्रेनिंग पूर्ण होने के पश्चात अपने परिवार के भरण पोषण के लिए आसानी से रोजगार के अवसर प्राप्त होंग।
पीएम दक्ष योजना हेतु दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- आय प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
- व्यवसाय प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
पीएम दक्ष योजना ऑनलाइन आवेदन पात्रता
अगर कोई भी आवेदक दक्ष योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है । और इसके पश्चात निर्धारित किए गए प्रशिक्षण हेतु ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहता है। तो उसके लिए निर्धारित किए गए पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है। जो कि इस प्रकार हैं।
- इस योजना का लाभ देश के एससी एसटी और ओबीसी घुमंतू और अर्ध घुमंतु नागरिक प्राप्त कर सकते हैं।
- जो भारत देश के मूलनिवासी होंगे वही इस योजना के लिए योग्य माने जाएंगे
- इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक की आयु 18 साल से 15 साल के बीच होनी चाहिए।
- देश के वह नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, जिनकी सालाना आय एक लाख से कम है। वही इस योजना के लाभ पात्र होंगे
- ओबीसी वर्ग से संबंध रखने वाले नागरिकों की सालाना आय तीन लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन सिर्फ ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से ही हो पाएग।
पीएम दक्ष योजना ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस
अगर कोई भी आवेदक पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है। तो आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार है।
- सबसे पहले आपको पीएम दक्ष योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इस वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा।
- अब आपको होम पेज पर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।
- जिस पर आपने क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने का नया पेज खोलकर आएगा।
- जिस फॉर्म में पूछी पूछे भी जानकारी आपको पूरे सही तरीके से ध्यान पूर्वक भरनी है। जैसे कि :- नाम, पति या पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, राज्य, जिला, पता, शैक्षिक, योग्यता, कैटेगरी, लोकेशन, मोबाइल नंबर इत्यादि।
- यह सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको अनिवार्य किए गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- अंत में आपको सेंड ओटीपी के बढ़ने पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
- इस नंबर को आपने ओटीपी बॉक्स में भरकर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेग।
- जिसमें आपको अपनी ट्रेनिंग डिटेल्स और बैंक की डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
- यह सभी फार्म भरने के बाद आपको नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रक्रिया के द्वारा आप पीएम योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंग।
PM Daksh Yojana इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
अगर आप पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं। तो आपको बताए थे प्रोसेस को फॉलो करना होगा, जो कि जिस प्रकार है।
- इसके लिए सबसे पहले आवेदक को पीएम दक्ष योजना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है।
- इस होम पेज पर आपको इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपने क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज हो जाएगा।
- जो कि एक फॉर्म के रूप में होगा जिसमें पूछिए जानकारी आपने सही तरीके से ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होग। जैसे कि :- ट्रेनिंग, इंस्टिट्यूट का नाम, इंस्टिट्यूट का पता, राज्य, जिला, ईमेल एड्रेस, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, असेसमेंट बॉडी इत्यादि।
- यह सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको निर्धारित किए गए अनिवार्य दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- अंत में आपको नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रक्रिया द्वारा इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा कर पाएंगे।
पीएम दक्ष योजना पोर्टल लोगिन प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है |
- इस होम पेज पर आपको एक लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगा |
- जिसको आपने क्लिक कर देना है | लॉगइन करते ही आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे, कैंडिडेट लॉगइन और इंस्टीट्यूट लॉगइन आपको अपनी जरूरत के हिसाब से इस लॉगिन ऑप्शन को चुनना होगा |
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- जिसमें आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगइन के बटन पर क्लिक कर देना है |
- इस प्रकार आप इस योजना के पोर्टल में लॉगिन कर पाएंगे |
कांटेक्ट डिटेल डिटेल देखने का प्रोसेस
National Scheduled Castes Finance and Development Corporation (NSFDC): | National Safai Karamcharis Finance & Development Corporation (NSKFDC): | National Backward Classes Finance & Development Corporation (NBCFDC): | ||
Address14th Floor, SCOPE Minar, Core 1 & 2, North Tower, Laxmi Nagar District Centre, Laxmi Nagar, Delhi-110 092. | AddressNSKFDC, NTSC,3rd Floor, E-Block, NSIC, Okhla Industrial Estate- III, New Delhi-110020 | Address5th Floor, NCUI Building, 3, Siri Institutional Area, August Kranti Marg, New Delhi-110016 | ||
Toll free No.1800110396 | Telephone No.+011-26382476, 26382477,26382478 | Telephone No.+91-11-45854400 | ||
Email [email protected], [email protected] | Fax011-26382479Email [email protected] | Toll Free No.18001023399Email [email protected] |
- कांटेक्ट डिटेल्स देखने का प्रोसेस इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इस वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा।
- आपको इस होम पेज पर CONTACT US के ऑप्शन को क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने अपने ऑफिस खुलेगा। जिसमें कांटेक्ट डिटेल्स खुल जाएगी
- कांटेक्ट डिटेल्स में दिए गए नंबर पर संपर्क करके आवेदक अपनी समस्या या पूछताछ का निवारण पा सकते हैं।
पीएम दक्ष योजना ट्रेनिंग प्रोग्राम की सूची
ट्रेनिंग प्रोग्राम की सूची देखने का प्रोसेस इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम दक्ष योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है। इस पेज पर आपको स्पोर्ट का एक ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है। अब आपके सामने तीन ऑप्शन खुलेंगे।
- SCHEDULED CAST
- OTHER BACKWARD CLASS (OBC,EBC, DNT)
- SAFAI KARAMCHARI
- आपको अपनी जरूरत के हिसाब से इन विकल्पों को चुनकर क्लिक कर देना है। ट्रेनिंग प्रोग्राम से संबंधित सूची और उनके संबंध में पूरा विवरण आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएग।
PM Daksh Yojana FAQ’s
Q. – कितनी उम्र के आवेदक इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग ले सकते है ?
A. – 18-45 वर्ष की आयु के बीच के व्यक्ति पीएम-दक्षिण योजना के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने के पात्र हैं
Q. – क्या पीएम दक्ष योजन हेतु कोई शुल्क लिया जाता है ?
A. – नहीं, लक्षित समूह के लिए प्रधानमंत्री-दक्षिण योजना के तहत प्रायोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम नि:शुल्क हैं।
Q. – एक आदमी कितने बार इस प्रग्राम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है?
A. – नहीं, एक व्यक्ति केवल एक बार कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पात्र है।
Q. – प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इस योजन के द्वारा किस तरह की मदद मिलेगी?
A. – कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा प्रशिक्षुओं को वेतन/स्वरोजगार के लिए सहायता/सुविधा प्रदान की जाती है।
Q. – क्या कोई प्राइवेट इनसुतूते के द्वारा भी पीएम दक्ष योजन के अंतर्गत प्रशिक्षण आवेदन कर सकते है ?
A. – नहीं, पीएम दक्ष योजना के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम केवल सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा चिह्नित और अनुमोदित संस्थानों के माध्यम से प्रदान / संचालित किया जा सकता है।